लंभुआ इनकाउंटर की मजिस्ट्रेटियल जांच, SDM सदर बने जांच अधिकारी
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
लखीमपुर खीरी जिले के एक लाख के इनामिया अपराधी आजम खान उर्फ तालिब के लंभुआ थाना क्षेत्र में हुए इनकाउंटर की मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने जांच के लिए एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
एसडीएम सदर ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सूचना जारी करते हुए कहा है कि
➡️ 05 फरवरी तक किसी भी कार्यदिवस में
➡️ उनके कार्यालय में उपस्थित होकर
➡️ कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण से जुड़ा साक्ष्य, बयान या जानकारी दे सकता है।
प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील की है ताकि मामले की पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जा सके।
लंभुआ इनकाउंटर, आजम खान तालिब, मजिस्ट्रेटियल जांच, सुल्तानपुर ब्रेकिंग, SDM सदर, कुमार हर्ष
Comments are closed.