सुल्तानपुर में युवक पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
कुड़वार थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में युवक के साथ अमानवीय कृत्य का गंभीर मामला सामने आया है। अराजकतत्वों द्वारा युवक के साथ की गई हिंसक हरकत से उसकी हालत नाजुक हो गई।
गंभीर अवस्था में युवक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जहां इलाज जारी है।
घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सत्य प्रकाश, गुलाम आरिफ और रिजवान के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और पीड़ित को हरसंभव कानूनी सहायता दी जा रही है।
सुलतानपुर में UGC के खिलाफ लामबंदी, कक्कू पाण्डेय के नेतृत्व में बैठक
सुल्तानपुर ब्रेकिंग, कुड़वार थाना, राजापुर बाजार, जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार, लखनऊ ट्रामा सेंटर
Comments are closed.