अयोध्या भदरसा रेप कांड: सपा नेता मोईद खान बरी, मुख्य आरोपी राजू खान दोषी

10

अयोध्या भदरसा रेप कांड: सपा नेता मोईद अहमद खान दोषमुक्त, मुख्य आरोपी राजू खान दोषी।


अयोध्या।
भदरसा रेप कांड मामले में पॉक्सो कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने सपा नेता मोईद अहमद खान को दोषमुक्त करार दिया, जबकि इस मामले में मुख्य आरोपी राजू खान को दोषी पाया गया।
मोईद अहमद खान और उनका नौकर राजू खान दोनों ही आरोपी जेल में बंद थे। बुधवार को दोनों को जेल से कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मोईद अहमद खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया, जबकि दोषी पाए जाने पर राजू खान को पुनः जेल भेज दिया गया।
कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 29 जनवरी तय की है, जिसमें राजू खान को सजा सुनाए जाने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि मोईद अहमद खान सपा सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी माने जाते हैं, जिसके चलते यह मामला राजनीतिक रूप से भी काफी चर्चा में रहा।

सुल्तानपुर में UGC कानून के खिलाफ सवर्ण समाज का प्रदर्शन।

अयोध्या रेप कांड, भदरसा केस, मोईद अहमद खान, राजू खान दोषी, POCSO कोर्ट फैसला, सपा नेता खबर, अवधेश प्रसाद, KD News Digital

KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK #AyodhyaNews #BhadarsaCase #POCSOCourt #SPLeader #BreakingNews #UPNews

Comments are closed.