सुल्तानपुर: जंगल में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, पुलिस जांच में जुटी
सुल्तानपुर में संदिग्ध हालात में अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला, इलाके में मचा हड़कंप।
सुल्तानपुर।
जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत शादीपुर गांव के पास जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ के सहारे लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई में जुट गई।
मृतक की पहचान योगेन्द्र उर्फ गुड्डू, निवासी शादीपुर थाना कुड़वार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक काफी दिनों से अकेले रह रहा था। लगभग 12 वर्ष पूर्व उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद से वह एकाकी जीवन व्यतीत कर रहा था।
कोतवाल तरुण पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
सुलतानपुर में PDA यात्रा: अनूप सडा का योगी सरकार पर बड़ा आरोप
सुल्तानपुर ब्रेकिंग, कुड़वार थाना, जंगल में शव, योगेन्द्र उर्फ गुड्डू, संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम खबर, Sultanpur News, KD News Digital
Comments are closed.