सुल्तानपुर: कक्षा 3 की छात्रा को जंगल ले जाने का आरोप, शिक्षक गिरफ्तार व निलंबित
सुल्तानपुर में सनसनीखेज मामला: कक्षा 3 की छात्रा को जंगल ले जाने का आरोप, शिक्षक गिरफ्तार।
सुल्तानपुर।
जनपद के चांदा थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 3 की छात्रा को स्कूल के ही एक मौलाना द्वारा अपने तीन साथियों के साथ कथित रूप से चाकू की नोक पर जंगल ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।
सूचना मिलते ही चांदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक अब्दुल रशीद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड मंजूर करते हुए जेल भेज दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) उपेंद्र गुप्ता ने आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बीएसए ने निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाल अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
सुल्तानपुर: जंगल में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, पुलिस जांच में जुटी
सुल्तानपुर ब्रेकिंग, चांदा थाना, प्राथमिक विद्यालय अमर मऊ, छात्रा मामला, शिक्षक गिरफ्तार, BSA निलंबन, UP Crime News, KD News Digital
Comments are closed.