मदरसा बोर्ड परीक्षा 2026: 9 से 14 फरवरी तक होंगी परीक्षाएं

6

📰 मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 9 से 14 फरवरी तक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति


सुलतानपुर।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2025-26 की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार परिषद द्वारा आयोजित मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी फारसी एवं अरबी) तथा आलिम (सीनियर सेकेंडरी फारसी एवं अरबी) की परीक्षाएं 9 फरवरी 2026 से 14 फरवरी 2026 के मध्य संपन्न कराई जाएंगी।


⏰ परीक्षा का समय
मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) की परीक्षा
➤ पूर्वाह्न 8:00 बजे से 11:00 बजे तक
आलिम (सीनियर सेकेंडरी) की परीक्षा
➤ अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मदरसों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विस्तृत समय-सारिणी परिषद के मदरसा पोर्टल
👉 madarsaboard.upsdc.gov.in
पर भी उपलब्ध करा दी गई है।
उन्होंने सभी संबंधित मदरसों को निर्देशित किया है कि समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित करें और परीक्षार्थियों को समय रहते जानकारी दें।

सुलतानपुर में PDA यात्रा: अनूप सडा का योगी सरकार पर बड़ा आरोप, पूरी खबर KD NEWS DIGITAL

UP Madrasa Board Exam 2026, मदरसा बोर्ड परीक्षा 2026, Madrasa Exam Date, Munshi Maulvi Exam, Alim Exam, Sultanpur News, Minority Welfare Department, Madrasa Education Council UP

KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK

MadrasaBoard #UPMadrasa

MadrasaExam2026

SultanpurNews

MinorityWelfare

EducationNews

Comments are closed.