सुलतानपुर में आंगनबाड़ी कर्मियों का धरना, मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी।

9

सुलतानपुर में आंगनबाड़ी कर्मियों का धरना, मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी


सुलतानपुर। आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बुधवार को जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। जिले के टिकोनिया पार्क में आयोजित इस धरने में बड़ी संख्या में कर्मियों ने भाग लेकर सरकार से लंबित मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की।


संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से आंगनबाड़ी कर्मियों को नियमित सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, मानदेय बढ़ाने, पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक ठोस समाधान नहीं निकल सका है।
धरने के दौरान जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि यदि मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। मोर्चा ने चेतावनी दी कि तय समयसीमा तक समाधान न मिलने की स्थिति में प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन और राजधानी कूच भी किया जा सकता है।
प्रदर्शन में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पोषण, टीकाकरण और बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की रीढ़ हैं, फिर भी उन्हें न्यूनतम सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कर्मियों ने सरकार से सम्मानजनक मानदेय और सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग दोहराई।
धरना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन कर्मियों ने साफ किया कि अब वे अपने अधिकारों के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

सुलतानपुर खबर, आंगनबाड़ी धरना, आंगनबाड़ी कर्मचारी आंदोलन, आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा, यूपी न्यूज, महिला कर्मचारी प्रदर्शन

SultanpurNews #AnganwadiProtest #UPNews #KDNEWSDIGITAL

Comments are closed.