सुलतानपुर के युवा प्रधान को दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मान, गांव का बढ़ाया मान
दिल्ली के मंच से सुलतानपुर के गांव की गूंज, युवा नेतृत्व को राष्ट्रीय पहचान।
*AWADHI TAK*
सुलतानपुर में आंगनबाड़ी कर्मियों का धरना, मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी
सुलतानपुर के कुरेभार ब्लॉक स्थित सेउर चमुरखा गांव ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज कराई है। गांव के युवा ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश सिंह सोनू को मॉडल यूथ ग्राम सभा (MYGS) के तहत युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और ग्राम विकास को नई दिशा देने के लिए राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया।
नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में देशभर से आए पंचायत प्रतिनिधियों के बीच यह सम्मान दिया गया। इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।
गांव लौटने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। लोगों का कहना है कि युवाओं को निर्णय प्रक्रिया से जोड़ने और गांव के विकास को तेज़ी देने में यह पहल मील का पत्थर साबित हो रही है।
ग्राम प्रधान ने इस सम्मान को पूरे गांव और युवाओं की सामूहिक मेहनत का परिणाम बताया और गांव को आदर्श ग्राम बनाने के संकल्प को दोहराया।
https://www.facebook.com/share/v/1FEYSZv82P
“पूछता हैं सुलतानपुर” लाइव शो। प्रतिदिन 8:45 PM पर सिर्फ KD NEWS DIGITAL पेज पर।
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
सुलतानपुर समाचार, मॉडल यूथ ग्राम सभा, ग्राम प्रधान सम्मान, MYGS अवार्ड, सेउर चमुरखा गांव, युवा नेतृत्व, पंचायत खबर
Comments are closed.