कूरेभार पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

11

सुल्तानपुर: कूरेभार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कूरेभार प्रभारी विजयंत मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 30 जनवरी 2026 को मुकदमा संख्या 20/2026 में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 109(1), 115(2), 352, 351(3), 3(5) बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
▪️ विशाल सोनी पुत्र मुरलीधर सोनी, निवासी बाबूगंज बाजार, थाना गोसाईगंज, सुल्तानपुर
▪️ दिवाकर मौर्य पुत्र रामसुंदर मौर्य, निवासी चुड़खना असरफपुर, थाना गोसाईगंज, सुल्तानपुर
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के नेतृत्व में थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा की गई।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक सूर्यपाल सिंह, कांस्टेबल समरजीत तथा कांस्टेबल मो. शहजाद शामिल रहे।
पुलिस की लगातार सख्ती से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप है और कानून-व्यवस्था मजबूत करने का अभियान जारी है।

https://www.facebook.com/share/v/14XETxMNUSJ

“पूछता है सुलतानपुर” लाइव शो में, आज पूर्ति विभाग। आमजन की मूलभूत सुविधाओं पर सीधी और गंभीर चर्चा — रोटी, कपड़ा और मकान जैसे जरूरी सवालों पर जनसंवाद।

सुलतानपुर सीएचसी में राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

कूरेभार पुलिस, सुल्तानपुर गिरफ्तारी, पुलिस कार्रवाई, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, सुल्तानपुर क्राइम न्यूज, Kurebhar News

KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK #SultanpurNews #Kurebhar #PoliceAction #BreakingNews #CrimeNews #UPPolice

Comments are closed.