यूपी /अयोध्या-दुग्ध उत्पादक समिति द्वारा  किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

1 163

यूपी /अयोध्या-दुग्ध उत्पादक समिति द्वारा  किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

 रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या 

मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के सोहावल सलोनी गांव में पराग दुग्ध उत्पादक समिति संघ लिमिटेड अयोध्या द्वारा एक किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के अधिकारी रणवीर यादव ने कहा कि किसान दुग्ध उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ा सकता है सरकार द्वारा दूध उत्पादन के लिए किसानों को अच्छे किस्म की भैंस व दुधारू प्रजाति की गायों को खरीदने में सरकारी मदद भी कर रही है उन्हें दुधारू जानवरों पर सरकार अनुदान भी दे रही है जिससे किसान अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं गोष्ठी में आए किसानों को सलाह देते हुए कहा कि अच्छी प्रजाति के दुधारू जानवर अपने अपने घरों पर पालने का काम करें । गांव में खुली दुग्ध क्रय केंद्र डेरी के माध्यम से अपने दूध का उचित मूल्य लेकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सकते हैं इसलिए सब लोग दुधारू जानवर जरूर पाले दूध के साथ साथ इनके गोबर की खाद से फसलों के उत्पादन में वृद्धि भी होती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम लल्लन अजीत यादव राम नारायण यादव डॉक्टर विनय सत्यदेव अखिलेश यादव संजय यादव राम सजीवन वर्मा व क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

1 Comment
  1. 188V says

    Ứng dụng 188V có một bộ sưu tập slot game 3D vô cùng đa dạng và hấp dẫn. Những trò chơi này được thiết kế với đồ họa 3D sống động, âm thanh chân thực và các chủ đề phong phú từ phiêu lưu, cổ tích đến các câu chuyện thần thoại. TONY01-16

Leave A Reply

Your email address will not be published.