यूपी/अमेठी-ब्लाक भादर के ग्रामसभा रतापुर प्रधान ने आयोजित किया कम्बल वितरण समारोह
यूपी/अमेठी-ब्लाक भादर के ग्रामसभा रतापुर प्रधान ने आयोजित किया कम्बल वितरण समारोह
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी के भादर विकास खण्ड के रतापुर में श्यामा देवी जन सेवा शिक्षण संस्थान द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक सिंह विधान परिषद सदस्य रहे प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र तिवारी पप्पू तिवारी द्वारा अपने ग्राम सभा के गरीब असहाय निराश्रित लोगों को ठंड से बचाने के लिये कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सम्मान समारोह से प्रारंभ हुआ पप्पू तिवारी मीडिया से बात करते हुए कहा कि या रिकार्ड बना रही है।दिसंबर माह में ही लोग जनवरी जैसी ठंड झेलने के लिए मजबूर हो गए हैं।शुक्रवार की रात्रि व शनिवार की सुबह भी ठंड का असर बना रहा।लोग सुबह और शाम गर्म कपड़ों में दिखने लगे है।फिलहाल अभी दिनभर उमस व रात- सुबह में गुलाबी ठंड का अहसास किया जा रहा है।दिन में धूप इतनी तल्ख रहती है कि बर्दाश्त करना मुश्किल होता है।शाम होते ही शुरू होने वाली ठंडक आधी रात के बाद तेज हो जाती है।लोग सोते समय साल व कंबल का सहारा ले रहे है।ऐसे में लोगो मे सर्दी जुकाम का कहर भी शुरू हो चुका है।
इस मौके पर जितेंद्र कुमार तिवारी पप्पू तिवारी,कमला रमण तिवारी बंटू पांडे गांधी पांडे पप्पू पांडे रामसेवक यादव बाबा लालजी पाल मोनू पांडे मनोज कुमार पांडे हरिराम यादव विनोद बीडीसी