- Advertisement -

यूपी/अमेठी-श्रम विभाग ने बिजली विभाग के संविदाकर्मी के मृतक परिवार को दी आर्थिक सहायता

0 375

यूपी/अमेठी-श्रम विभाग ने बिजली विभाग के संविदाकर्मी के मृतक परिवार को दी आर्थिक सहायता

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

पिछले महीने अमेठी के डेढ़पसार के बिजली संविदा कर्मी की कार्यस्थल पर हुई मौत हो गई थी।श्रम विभाग ने मीडिया की खबरों का संज्ञान लेते हुये सहायक श्रमायुक्त ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुये अपंजीकृत श्रमिक के परिजन के खाते में पचास हजार की आर्थिक सहायता राशि भेजी है।

ज्ञात हो कि अली रजा पुत्र जब्बार निवासी डेढ़ पसार कोतवाली अमेठी के 33 के. बी. बेनीपुर उपकेन्द्र में बतौर लाइनमैन कार्य करता था।

- Advertisement -

मेसर्स ब्रास्कास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इण्डिया लिमिटेड का संविदा कर्मी अली रजा पुत्र जब्बार नारीपार, मजरे तिवारीपुर पास विभाग से शटडाउन लेकर तार को ठीक कर रहा था लेकिन विभागीय कर्मियों की लापरवाही से अचानक लाइन चालू हो गई जिससे लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही यह खबर जिले की मीडिया की सुर्खियों में छा गयी।जबकि विभाग के अधिकारी इस घटना में किसी तरह के मदद करने से हाथ खड़े कर लिये।

सहायक श्रमायुक्त डॉ महेश कुमार पाण्डेय ने खबरों का संज्ञान लेते हुये उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड प्रदत्त कार्यस्थल पर अपंजीकृत श्रमिक की मौत पर मिलने वाली आर्थिक सहायता को पुलिस विभाग व श्रम विभाग की जांचोपरांत आख्या पर अली रजा की पत्नी शफीकुल के खाते में आर टी जी एस से 50 हजार स्थान्तरण कर दिये।

इस मौके पर उपश्रमायुक्त ने बताया कि शासन द्वारा यह प्रावधान है कि कार्यस्थल पर किसी भी श्रमिक की मृत्यु होती हैं तो उसके परिजनों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.