यूपी/सुलतानपुर-किसानो संग कर के पौधारोपण, गोमती मित्रों ने किया शास्त्री जी को नमन
*किसानो संग कर के पौधारोपण, गोमती मित्रों ने किया शास्त्री जी को नमन*
सुलतानपुर-देश के पूर्व प्रधानमंत्री,कद से कई गुना बड़े नैतिक आदर्शों को स्थापित करने वाले,जय जवान- जय किसान का नारा बुलंद करने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर आज गोमती मित्र मंडल ने नगर क्षेत्र से ३० किलोमीटर दूर पारस पट्टी ग्राम सभा में किसानों के बीच जाकर उन्हें नमन किया,उनके बनाए हुए और बताए हुए आदर्शों की चर्चा की,साथ ही पौधारोपण करके उनकी स्मृतियों को आजीवन जीवंत रखने का प्रयास किया, ग्रामीण किसानों को भी एक सुखद अनुभूति महसूस हो रही थी कि देश के जिस प्रधानमंत्री ने किसानों को अपने नारे में स्थान दिया आज उनकी पुण्यतिथि पर नगर से आकर किसी संगठन ने उनके बीच में उन्हें नमन किया।।प्रख्यात गायक दीनबंधु सिंह ने गीतों के माध्यम से शास्त्री जी को याद किया।।
उपस्थित लोगों में रूद्र प्रताप सिंह मदन, संत कुमार, रमेश माहेश्वरी,अजय प्रताप सिंह,राजेन्द्र शर्मा,राजेश पाठक ,रामेंद्र प्रताप सिंह राणा, विपिन,सौरभ,दीपक, दाऊजी,अजय,विनय,सागर,सत्यम,सोनू,दुर्गेश,विशाल,वासु, आदित्य,संतोष आदि रहे।।