यूपी/सुलतानपुर-उचित दर दुकानदारों (कोटेदारों)द्वारा लाभार्थियों की सूची को चस्पा करना अनिवार्य-जिला पूर्ति अधिकारी
मतदाता दिवस मनाये जाने सम्बन्धी बैठक 16 जनवरी को
सुलतानपुर 13 जनवरी/ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने की तैयारी के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक 16 जनवरी को पूर्वान्ह 10ः45 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी है। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने दी।
———————
नीरज-शहरयार पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित।
सुलतानपुर 13 जनवरी/ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी की ओर से हिन्दी, उर्दू पुरस्कार प्रदान करने हेतु निर्णय लिया गया है, जिसके अन्तर्गत राज्य स्तर के कवियों को नीरज-शहरयार पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप हिन्दी कवि एवं उर्दू शायर को एक लाख एक हजार रूपये प्रदान किया जायेगा। नामांकन विवरण रचनाओं सहित सात प्रतियों में 25 जनवरी तक कार्यालय प्रभारी अधिकारी राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ को प्रेषित करना होगा।
——————————
उचित दर दुकानदारों द्वारा लाभार्थियों की सूची को चस्पा करना अनिवार्य
सुलतानपुर 13 जनवरी/ शासन द्वारा जनपदों में कार्यरत समस्त उचित दर दुकानों पर उन लाभार्थियों की सूची को चस्पा करना अनिवार्य कर दिया गया है, जिन्हें मिट्टी तेल का वितरण किया जाना है। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपनी उचित दर दुकान पर उन लाभार्थियों की सूची चस्पा करना सुनिश्चित करें, जिन्हें मिट्टी तेल का वितरण उनके द्वारा किया जाना है। निरीक्षण के दौरान सूची चस्पा न पाये जाने पर सम्बन्धित दुकानदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
——————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।