यूपी/अमेठी-थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य,02 अवैध शस्त्र सप्लायर गिरफ्तार
यूपी/अमेठी-थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य,02 अवैध शस्त्र सप्लायर गिरफ्तार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह जगदीशपुर के निकट नेतृत्व में उ0नि0 रमाशंकर त्रिपाठी थाना जगदीशपुर अपने हमराहियो व स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त शादाब पुत्र इबरार नि0 बड़ागांव थाना जगदीशपुर व अभि0 नसीम पुत्र नदीम नि0 देवकली थाना जगदीशपुर को जगदीशपुर मोड़ मिश्रौली के पास से समय 06:30 बजे शाम को पकड़ लिया गया। अभि0 शादाब की तलाशी से 01 अदद पिस्टल 32 बोर, 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।अभि0 नसीम की तलाशी से 01 अदद तमंचा, 02 अदद कारतूस 12 बोर व 01 अदद तमंचा, 01 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
जिसके ऊपर पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही मु0अ0सं0 19/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी,मु0अ0सं0 20/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी में दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
उ0नि0 रमाशंकर त्रिपाठी,उ0नि0 विनोद यादव,का0 बृजेश आनन्द,का0 ज्ञानेन्द्र सिंह स्वाट टीम औरका0 इमाम हुसैन स्वाट टीम मौजूद रहे।