आठवें वेतन आयोग को लेकर सुल्तानपुर जंक्शन पर रेल कर्मियों का धरना
आठवें वेतन आयोग को लेकर रेल कर्मियों का धरना, सरकार से जल्द गठन की मांग
सुल्तानपुर : आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रही देरी को लेकर शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर रेलकर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया।
धरने को संबोधित करते हुए शाखा मंत्री कामरेड आसिम सज्जाद ने कहा कि आठवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होना है, लेकिन सरकार ने अब तक आयोग का गठन ही नहीं किया है। उन्होंने मांग की कि आयोग का गठन तत्काल किया जाए, शर्तें तय हों और रिपोर्ट को समय से लागू किया जाए।
पूर्व शाखा अध्यक्ष कामरेड महावीर प्रसाद यादव, अनिल श्रीवास्तव, जे.ए. फारुकी, के.सी. मीणा, अमरेंद्र यादव और रविंद्र यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सरकार रनिंग कर्मचारियों को 25% माइलेज का भुगतान सुनिश्चित करे और 56 लोको पायलटों का नियमविरुद्ध स्थानांतरण तत्काल रद्द किया जाए।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व शाखा मंत्री कामरेड एस.सी. द्विवेदी ने किया।
इस मौके पर सहायक शाखा मंत्री केशव गुप्ता, भूर सिंह मीणा, कपिल देव तिवारी, ज्योति श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, कोषाध्यक्ष काली प्रसाद, कामरेड नीतीश कुमार सिंह, रमेश कुमार, विपिन कुमार, संजय पांडे, शीतला दुबे, जयप्रकाश मीणा, फागु राम समेत सैकड़ों रेलकर्मी मौजूद रहे।
#आठवांवेतनआयोग #रेलवेधरना #SultanpurNews #RailwayProtest #VetanAayog #IndianRailways #RailwayEmployees #BreakingNews #NewsUpdate #धरनाप्रदर्शन
अब आवारा कुत्तों को भी मिलेगी उम्र कैद की सजा, योगी सरकार का सख्त आदेश।
https://awadhitak.com/?p=57982
पूरी खबर देखे KD NEWS DIJITAL चैनल पर।
Comments are closed.