अनियंत्रित ऑल्टो कार बंगाली मिष्ठान भंडार में घुसी, बड़ा हादसा टला

14

सुल्तानपुर ब्रेकिंग: अनियंत्रित ऑल्टो कार बंगाली मिष्ठान भंडार में घुसी, बड़ा हादसा टला

सुल्तानपुर। कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक अनियंत्रित ऑल्टो कार सीधे बंगाली मिष्ठान भंडार की दुकान में जा घुसी। अचानक हुए इस हादसे ने दुकान में मौजूद लोगों को सहमा दिया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑल्टो कार परवर गांव निवासी नदीम चला रहा था। बताया जा रहा है कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे तेज रफ्तार में दुकान में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का काउंटर, शोकेस और रखा हुआ सामान बिखर गया। हादसे में दुकान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।

दुकानदार ने बताया कि घटना के समय वह और अन्य लोग दुकान के अंदर मौजूद थे, लेकिन सभी समय रहते बच गए। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कार चालक नदीम को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभालने में मदद की।

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है। हादसे के बाद बाजार में कुछ देर तक हलचल बनी रही। फिलहाल कार को दुकान से हटाकर ट्रैफिक सामान्य कर दिया गया है।

#SultanpurNews #BreakingNews #Guptarganj #Kurebhar #RoadAccident #MishthanBhandar #AltoCar #LocalNews #UPNews #HindiNews

तेज़ रफ्तार वाहन ने टेंट व्यवसायी को रौंदा, मौत; चालक फरार

Comments are closed.