अंबेडकर सामुदायिक केंद्र पर कब्जे का आरोप, अंबेडकर सेना ने सौंपा ज्ञापन

4

सुलतानपुर: अंबेडकर सामुदायिक केंद्र पर अवैध कब्जे का आरोप, राष्ट्रीय अंबेडकर सेना ने सौंपा ज्ञापन।


सुलतानपुर। जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौहानी गांव स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक केंद्र पर कथित अवैध कब्जे को लेकर विवाद गहरा गया है। इस मामले में राष्ट्रीय अंबेडकर सेना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि सामुदायिक केंद्र की भूमि पर कब्जे की शिकायत लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मामले में राजस्व विभाग और स्थानीय पुलिस की ओर से भी अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई।
राष्ट्रीय अंबेडकर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय प्रताप कोरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग प्रशासनिक अधिकारियों से मिले और जल्द न्याय न मिलने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी।
ग्रामीणों का कहना है कि सामुदायिक केंद्र गांव के सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाया गया था और उस पर किसी भी प्रकार का कब्जा स्वीकार्य नहीं होगा। अब लोगों की नजर प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी है।

डिजिटल युग में साइबर ठगी से कैसे बचें? जानें जरूरी सावधानियाँ

सुलतानपुर खबर, अंबेडकर सामुदायिक केंद्र विवाद, राष्ट्रीय अंबेडकर सेना, गौहानी गांव खबर, धम्मौर थाना समाचार, Sultanpur News

SultanpurNews #AmbedkarSena #UPNews #KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK

Comments are closed.