अमीन संघ सुलतानपुर की बैठक, उत्पीड़न न होने का आवाहन
अमीन संघ का आवाहन, कर्मचारी का ना हो उत्पीड़न
सुलतानपुर।
राजस्व संग्रह अमीन संघ सुलतानपुर की मासिक बैठक जिले की सभी पाँचों तहसीलों के तहसील अध्यक्ष, मंत्री एवं सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में अमीनों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में वसूली का मानक, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न, वसूली से संबंधित दिक्कतें और आगामी चुनाव से जुड़े मुद्दों पर अमीनों ने अपने-अपने विचार रखे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भृगुदेव तिवारी और जिला मंत्री राम निरंजन ने कहा कि किसी भी तहसील में अमीनों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष अच्छे लाल यादव, कादीपुर अध्यक्ष राजाराम वर्मा, मंत्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, जयसिंहपुर तहसील अध्यक्ष राज प्रताप सिंह, मंत्री विद्यानंद पाठक सहित सत्यदेव सिंह, अनिल मिश्रा, देवराज, बृजेश यादव, सुशील यादव, रमेश तिवारी, विनय तिवारी, दीपक सोनी, करुणेश सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।
यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप: सुल्तानपुर के कलीम उल्लाह को सिल्वर
Comments are closed.