ओपन स्टेट ताइक्वांडो में अमीना अकादमी का दबदबा, सुलतानपुर का बढ़ा मान

1

ओपन स्टेट ताइक्वांडो में अमीना अकादमी का रहा दबदबा, 21 खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण समेत 20 पदक जीतकर बढ़ाया सुलतानपुर का मान।


सुलतानपुर। ताज नगरी आगरा स्थित जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अमीना ताइक्वांडो अकादमी, सुलतानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में अकादमी के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु और भार वर्गों में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में अमीना ताइक्वांडो अकादमी के कुल 21 खिलाड़ी शामिल हुए, जिनमें 6 खिलाड़ियों ने ऑफिशियल वर्ग तथा 15 खिलाड़ियों ने फ्रेशर ग्रुप में प्रतिभाग किया।
ऑफिशियल वर्ग में सब-जूनियर महिला वर्ग में मान्यता ने लखनऊ की समीक्षा गौतम को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं अनुकल्प सिंह यादव ने आगरा के अर्नव गुप्ता को हराकर रजत पदक हासिल किया। सब-जूनियर वर्ग में सत्यांश आर. श्रीवास्तव ने आगरा के यानिक को पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके अलावा मोहम्मद अल्ताफ खान और प्रियांशु तिवारी ने भी कांस्य पदक जीते।
फ्रेशर वर्ग में भी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस वर्ग में उमर अहमद शाह, विराट गौतम, तेजस्विनी गौतम, आंचल यादव, उस्मान अहमद शाह और दिव्यांशु गौतम ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं परिनिष्ठता चौरसिया, अनुज शुक्ला, अक्षांश यादव, आयुषी सिंह और माही गौतम को रजत पदक मिला। जबकि आराध्या, प्रज्वल, शालिनी और हर्ष गौतम ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
इस तरह अमीना ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में कुल 7 स्वर्ण, 6 रजत और 7 कांस्य समेत 20 पदक जीतकर अपने प्रशिक्षक अमीना बानो के साथ-साथ पूरे जनपद सुलतानपुर का मान बढ़ाया।
अकादमी की प्रशिक्षक अमीना बानो ने खिलाड़ियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि निरंतर अभ्यास, कड़ी मेहनत, अनुशासन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने बताया कि अकादमी का लक्ष्य खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।
खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर खेल प्रेमियों, अभिभावकों के साथ ही अमीना ताइक्वांडो अकादमी के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. सुधाकर सिंह एवं कोषाध्यक्ष एडवोकेट मदन सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

SultanpurNews

TaekwondoChampionship

AminaTaekwondoAcademy

OpenStateTaekwondo

SportsNews

UPSports

GoldMedal

AgraNews

कक्षा 9 की छात्रा की गला रेतकर हत्या, मृतका ने कागज पर लिखा आरोपी का नाम

Comments are closed.