अंकुरण परिवार ने किया 59वें लावारिश शव का दाह संस्कार

2

अंकुरण परिवार ने एक बार फिर निभाया पुत्र धर्म, लावारिश शव का कराया सम्मानजनक दाह संस्कार
सुलतानपुर।
मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल बन चुके अंकुरण परिवार ने एक बार फिर पुत्र धर्म निभाते हुए लावारिश शव का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया। संस्था द्वारा यह 59वां लावारिश शव था, जिसका दाह संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हथियानाला घाट पर किया गया।


अंकुरण परिवार को कोतवाली नगर, सुलतानपुर से सूचना प्राप्त हुई कि आजाद पार्क के पास करीब 26 से 30 वर्ष आयु के एक अज्ञात युवक की लगभग तीन दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी। प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों की पहचान और तलाश का हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी।
परिजनों का पता न चल पाने के कारण नियमानुसार मृतक का दो दिन बाद पोस्टमार्टम कराया गया। इसकी सूचना मिलते ही अंकुरण परिवार ने मृतक के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी स्वयं उठाने का निर्णय लिया।
सायं लगभग 4 बजे हथियानाला घाट पर हिंदू धार्मिक विधि-विधान के साथ मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व की भांति मृतक को मुखाग्नि संस्था के मोहम्मद आरिफ खान एवं डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव ने दी, जिससे सामाजिक समरसता और इंसानियत की मिसाल भी देखने को मिली।
अंतिम संस्कार के दौरान अंकुरण परिवार की ओर से मनीष राज और चंदन देव शुक्ला मौजूद रहे। उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि जब तक कोई भी व्यक्ति पहचान या सहारे के बिना इस दुनिया से विदा होगा, अंकुरण परिवार उसके अंतिम संस्कार का दायित्व निभाता रहेगा।
स्थानीय लोगों ने अंकुरण परिवार के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संगठन समाज में उम्मीद और इंसानियत की रोशनी जगाए रखते हैं।

अंकुरण परिवार, लावारिश शव दाह संस्कार, सुलतानपुर खबर, मानवता की मिसाल, सामाजिक संस्था, अंतिम संस्कार समाचार, Sultanpur News

AnkuranParivar #लावारिशशव #मानवता #सुलतानपुरसमाचार #SamajikSeva #SultanpurNews #KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK

शंकराचार्य के समर्थन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य

Comments are closed.