सुलतानपुर कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को विदेश यात्रा की अनुमति,
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विदेश जाने की अनुमति मिल गई है। सुलतानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें विदेश यात्रा के लिए हरी झंडी दे दी।
गौरतलब है कि अगस्त माह में केजरीवाल ने विदेश यात्रा की अनुमति कोर्ट से मांगी थी। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ. कुमार विश्वास के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। उस समय आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा मुसाफिरखाना और गौरीगंज कोतवाली में दर्ज हुआ था।
इसी मुकदमे के चलते विदेश यात्रा पर रोक थी, जिसके लिए उन्होंने न्यायालय से अनुमति मांगी थी। अधिवक्ता मदन सिंह ने न्यायालय से अनुमति मिलने की पुष्टि की है।
सुल्तानपुर: रायपुरवासियों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर से गांव में ही मिलेगा राशन
Comments are closed.