अवध विश्वविद्यालय 2025-26 मुख्य परीक्षा शुरू | गनपत सहाय पीजी कॉलेज
📚 अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2025-26 शुरू | गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज में सख़्त निगरानी में परीक्षा सम्पन्न
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या की मुख्य परीक्षा 2025–2026 का शुभारंभ आज 2 दिसंबर 2025 से हो गया। जनपद सुल्तानपुर के गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज में परीक्षाएं दो पाली में शांतिपूर्वक और नकल-विहीन सम्पन्न हो रही हैं।
✅ परीक्षा पाली—समय व कोर्स
द्वितीय पाली (11:30 AM – 01:30 PM)
बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर
एम.ए./एम.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर
तृतीय पाली (02:30 PM – 04:30 PM)
बी.ए./बी.एस-सी./बी.कॉम पंचम सेमेस्टर
द्वितीय पाली में लगभग 500 छात्र-छात्राएँ, जबकि तृतीय पाली में करीब 300 छात्र-छात्राएँ परीक्षा में शामिल हुए।
✅ सख़्त व्यवस्था: नकल-विहीन परीक्षा पर विशेष ध्यान
कॉलेज के प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष प्रो. अंग्रेज सिंह ने परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु आन्तरिक उड़ाका दल का गठन किया है। परीक्षा से पहले मुख्य गेट पर ही छात्रों की पूरी तलाशी लेकर उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है।
✅ उपस्थित शिक्षक व सहयोगी
परीक्षा संचालन में विशेष रूप से उपस्थित—
प्रो. मो. शाहिद, प्रो. राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रो. शक्ति सिंह, प्रो. नीलम त्रिपाठी, प्रो. मनोज मिश्र, डॉ. सूर्य प्रकाश मिश्र, डॉ. अजय कुमार मिश्र, डॉ. आशीष द्विवेदी, डॉ. संध्या श्रीवास्तव, डॉ. विष्णु शंकर अग्रहरि
सहयोग प्रदान करने वाले—
डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, दिनेश दूबे, अंशू श्रीवास्तव, यमुना प्रसाद, अजय प्रताप सिंह, अरुण मिश्र सहित अन्य स्टाफ सदस्य।
कॉलेज प्रशासन ने व्यवस्था की सराहना करते हुए छात्रों को शांतिपूर्ण व अनुशासन के साथ परीक्षा देने की शुभकामनाएँ दीं।
AvadhUniversity
RMLAU
RMLAUExam2025
MainExam2025
SultanpurNews
GanpatSahayPGCollege
UniversityExam
NakalVihinPariksha
AyodhyaUniversity
BAExam2025
BScExam2025
BComExam2025
MAExam2025
MScExam2025
UttarPradeshNews
CollegeExamUpdate
EducationNews
शुकुलहिया में श्रीमद्भागवत कथा | स्व. रामदुलारे शुक्ल परिवार का आयोजन
Comments are closed.