अयोध्या में आज से शुरू होगी चौदह कोसी परिक्रमा, में ट्रैफिक डाइवर्जन लागू
📰 समाचार
आज से अयोध्या में शुरू होगी चौदह कोसी परिक्रमा
जिले में लागू होंगे परिक्रमा व कार्तिक मेले के लिए डाइवर्जन
सुल्तानपुर।
अयोध्या में आज से शुरू हो रही चौदह कोसी परिक्रमा को देखते हुए जनपद सुल्तानपुर में भी ट्रैफिक डाइवर्जन लागू किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र के निर्देश पर यह व्यवस्था 29 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2025 की सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगी।
इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला के अवसर पर 4 नवंबर दोपहर 12 बजे से 5 नवंबर रात 11 बजे तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा।
यातायात पुलिस सुल्तानपुर के अनुसार—
1️⃣ हलियापुर, मुंजेश कट और पीढी रोड से कूरेभार की ओर आने वाले भारी वाहन (ट्रक, ट्रैक्टर आदि) को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
2️⃣ सुल्तानपुर की ओर से आने वाले सभी भारी वाहनों को भी मुंजेश कट से एक्सप्रेस-वे मार्ग की ओर भेजा जाएगा।
3️⃣ रायबरेली की दिशा से आने वाले भारी वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी भारी वाहन को अयोध्या की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
क्षेत्राधिकारी यातायात सुल्तानपुर ने लोगों से अपील की है कि वे डाइवर्जन की जानकारी रखते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
सुल्तानपुर की ग्राम प्रधान रिंकू सिंह दिल्ली में मॉडल यूथ ग्राम सभा कार्यशाला में होंगी शामिल
#सुल्तानपुर #SultanpurNews #AyodhyaParikrama #ChaudahKosiParikrama #PanchkosiParikrama #KartikPurnimaMela #TrafficDiversion #UttarPradeshNews #AyodhyaUpdates #SultanpurPolice #पूर्वांचलएक्सप्रेसवे #UPTrafficAlert #DevoteesAlert #AyodhyaMela #KartikSnan
Comments are closed.