ध्वजारोहण पर जगमगाएगा अयोध्या का राम मंदिर, हजारों श्रद्धालु बनेंगे गवाह
ध्वजारोहण पर जगमगाएगा राम मंदिर: हजारों श्रद्धालुओं को मिलेगा अवसर, खास भक्तों को मिलेगी वरीयता
देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट KD NEWS DIJITAL चैनल पर
अयोध्या। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आगामी 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बड़ा खाका खींच दिया है। अयोध्या में हुई निर्माण समिति की बैठक में सुरक्षा अधिकारियों और ट्रस्ट पदाधिकारियों ने मिलकर पूरे आयोजन की रणनीति बनाई।
बैठक के बाद समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने साफ कहा—“यह सिर्फ ध्वजारोहण नहीं, बल्कि अयोध्या की आस्था का विराट उत्सव है।” कार्यक्रम में 8 से 10 हजार भक्तों की मौजूदगी रहेगी, जिनमें प्राथमिकता अयोध्या व आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं को दी जाएगी।
राम विवाह महोत्सव संग होगा आयोजन
ट्रस्ट ने ध्वजारोहण की तारीख ऐसे तय की है कि यह अयोध्या के वार्षिक राम विवाह महोत्सव से मेल खाए। अनुमान है कि उस दौरान 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या में रहेंगे। ऐसे में यह आयोजन ट्रस्ट और प्रशासन के लिए कड़ी परीक्षा साबित होगा।
IIT चेन्नई संभालेगा तकनीक का मोर्चा
संग्रहालय के डिज़ाइन और तकनीकी प्रस्तुति का जिम्मा IIT चेन्नई को सौंपा गया है। स्क्रिप्ट और तकनीकी माध्यम से दर्शनार्थियों को अयोध्या की दिव्यता से रूबरू कराया जाएगा।
चार भव्य प्रवेश द्वार, आध्यात्मिक गार्डन
ट्रस्ट ने मंदिर परिसर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए चार प्रवेश द्वारों का नामकरण किया है—क्रॉसिंग-11, क्रॉसिंग-3, सुग्रीव किला और वीआईपी गेट। वहीं, परिसर में विकसित हो रहा गार्डन श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक सुकून देगा।
कई किलोमीटर दूर से दमक उठेगा राम मंदिर
सबसे खास आकर्षण होगा मंदिर की फसाड और लीनियर लाइटिंग। नृपेंद्र मिश्रा ने बताया, “ध्वजारोहण के दिन मंदिर की चमक इतनी तेज होगी कि कई किलोमीटर दूर से इसका दिव्य स्वरूप नजर आएगा।” एलईडी लाइटिंग से विशेष रूप से आइकॉनोग्राफी पर फ्लैश डाला जाएगा, जिससे पूरा परिसर मानो स्वर्गिक आभा से नहा उठेगा।
👉 संक्षेप में हम कहले कि 25 नवंबर को अयोध्या में सिर्फ एक ध्वजारोहण नहीं, बल्कि राम भक्तों का इतिहास रचने वाला उत्सव देखने को मिलेगा—जहां हर रोशनी में रामलला की महिमा झलकेगी। 25 नवंबर का ध्वजारोहण महज़ एक धार्मिक रस्म नहीं, बल्कि अयोध्या की आस्था, अध्यात्म और वैभव का संगम होगा। राम मंदिर जब रोशनी से नहाकर कई किलोमीटर दूर से जगमगाएगा, तो यह नजारा दुनिया को संदेश देगा कि रामलला का वैभव अब केवल अयोध्या नहीं, बल्कि भारत की पहचान है।
#RamMandirAyodhya #Dhvajarohan2025 #AyodhyaLive #RamMandirLighting #RamLalla #RamMandirCelebration #AyodhyaFestival #RamVivahMahotsav #AyodhyaNews #IndianCulture
स्पेक्ट्रम संस्थान सुलतानपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम का सफल आयोजन |
Comments are closed.