UGC कानून को लेकर संत परमहंस दास का PM मोदी को पत्र, इच्छामृत्यु की मांग

15

अयोध्या के संत स्वामी परमहंस दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बड़ा बयान दिया है। पत्र में उन्होंने यूजीसी कानून को लेकर कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि
➡️ या तो यूजीसी कानून वापस लिया जाए
➡️ या फिर उन्हें इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए।
स्वामी परमहंस दास ने पत्र में आरोप लगाया कि यह कानून संत समाज, सनातन परंपरा और धार्मिक संस्थानों के हितों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
इस पत्र के सामने आने के बाद संत समाज और राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

लंभुआ में फोरलेन पर भीषण हादसा, ई-रिक्शा व कार की टक्कर में दो की मौत

स्वामी परमहंस दास, अयोध्या संत, UGC कानून, पीएम मोदी पत्र, संत समाज, इच्छामृत्यु मांग

KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK #AyodhyaNews #SantSamaj #UGCLaw #BreakingNews

Comments are closed.