विजेथुआ धाम में बागेश्वर धाम सरकार का आगमन | भक्तों में उमड़ा उत्साह |
विजेथुआ धाम में बागेश्वर धाम सरकार का आगमन | भक्तों में उमड़ा उत्साह |
सुल्तानपुर।
📍स्थान: विजेथुआ धाम, सूरापुर, कादीपुर, सुल्तानपुर (U.P.)
🕉️ आयोजन: विजेथुआ महावीरन महोत्सव 2025
पौराणिक तीर्थ विजेथुआ धाम में चल रहे विजेथुआ महावीरन महोत्सव में शुक्रवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार उनका हेलीकॉप्टर अमहट हवाई पट्टी पर उतरेगा, जहां से वे सड़क मार्ग से विजेथुआ धाम पहुंचेंगे।
इन दिनों धाम में जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज की रामकथा चल रही है।
श्रद्धालु बागेश्वर धाम सरकार के आगमन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
माना जा रहा है कि वे कथा में सम्मिलित होकर भक्तों को आशीर्वाद देंगे।
कादीपुर क्षेत्र के सूरापुर गांव स्थित विजेथुआ धाम को बजरंगबली का पौराणिक स्थल माना जाता है, जहां प्रतिवर्ष भव्य आयोजन होता है।
#सुल्तानपुर #VijethuaDham #BageshwarDham #PanditDhirendraKrishnaShastri #SultanpurNews #Ramkatha #JagadguruRamBhadracharya #BageshwarDhamSarkar #VijethuaMahotsav #UPNews
“Sultanpur Blast: मियागंज विस्फोट में 12 घायल, क्या पटाखा फैक्ट्री थी?” देखे पूरी खबर Awadhi tak पर
साथ ही जनपद में।
त्योहारी सीजन में घटतौली पर बाट-माप विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई प्रतिष्ठान चपेट में।
पढ़े खबर।
Comments are closed.