सुल्तानपुर में बड़ा सड़क हादसा: बहराइच से पन्ना धाम जा रही श्रद्धालुओं की बस पलटी
बहराइच से पन्ना धाम जा रही श्रद्धालुओं की बस पलटी, 35 यात्री घायल
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लोहरामऊ ओवर ब्रिज पर शुक्रवार भोर में बड़ा हादसा हो गया। बहराइच से मध्यप्रदेश स्थित पन्ना धाम तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे पलट गई। इस हादसे में 23 महिलाओं समेत कुल 35 यात्री घायल हो गए।
घटना के बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शीशा तोड़कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और सभी घायलों को स्थानीय राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

यात्रियों का तीन दिवसीय तीर्थाटन
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वे बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के रामनगर खजुरी, वैनी, मुरली तारा गांव से निकले थे। कुल 62 लोग पन्ना धाम दर्शन के लिए रवाना हुए थे। देर रात घर से चलने के बाद भोर में बस जैसे ही सुल्तानपुर बाईपास स्थित लोहरामऊ ओवरब्रिज पर चढ़ रही थी, चालक को नींद आने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
प्रशासन की मदद
घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से सभी श्रद्धालुओं को सरकारी बस से सुरक्षित उनके घर वापस भेजा गया।
#SultanpurNews #Bahraich #BusAccident #PannaDhamYatra #UPBreaking #RoadAccident #UPNews
सुल्तानपुर: अयोध्या-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
Comments are closed.