बल्दीराय के 57 राजस्व गांव सदर तहसील में शामिल, लागू हुई अधिसूचना
सुल्तानपुर न्यूज़
शासन के आदेश पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने तत्काल प्रभाव से अधिसूचना का अनुपालन करने का निर्देश जारी कर दिया है। इसके तहत बल्दीराय तहसील के 57 राजस्व गांवों को सदर तहसील में शामिल कर दिया गया है। जैसे ही यह जानकारी ग्रामीणों तक पहुंची, इन गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई।
दरअसल, ये सभी 57 राजस्व गांव भौगोलिक रूप से सदर तहसील के अधिक निकट पड़ते थे, इसके बावजूद पूर्व में इन्हें बल्दीराय तहसील में शामिल कर दिया गया था। इससे ग्रामीणों को राजस्व, तहसील और प्रशासनिक कार्यों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लंबे समय से ग्रामीण इन गांवों को सदर तहसील में शामिल किए जाने की मांग कर रहे थे।
ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर कई बार विधायकों और सांसदों के समक्ष मांग रखी, वहीं कुछ अवसरों पर चुनाव के दौरान मतदान बहिष्कार तक की चेतावनी भी दी गई थी।
2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के समय शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने इन गांवों के लोगों से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वे हर हाल में इन राजस्व गांवों को सदर तहसील से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
लगातार शासन-प्रशासन से वार्ता, पत्राचार और प्रयासों के बाद आखिरकार विधायक विनोद सिंह की कोशिशें रंग लाईं और शासन स्तर से अधिसूचना जारी की गई। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अब इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
फिलहाल, इन 57 राजस्व गांवों के लोग निर्णय से बेहद खुश हैं और शहर विधायक विनोद सिंह के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इससे अब उन्हें प्रशासनिक कार्यों में राहत मिलेगी और समय व धन की बचत होगी।
Sultanpur News, Baldirai Tehsil News, Sadar Tehsil Sultanpur, 57 Revenue Villages, DM Kumar Harsh, Vinod Singh MLA News, UP Revenue Update, Sultanpur Local News Hindi
SultanpurNews
Baldirai
SadarTehsil
RevenueVillages
VinodSingh
UPGovernment
LocalNews
सुल्तानपुर
वीर अब्दुल हमीद संस्था ने किया कंबल वितरण, 60 जरूरतमंदों को मिली राहत
Comments are closed.