बलिदान दिवस पर 25 नवंबर को छुट्टी — डीएम का आदेश
✦ बलिदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश अब 25 नवंबर को : डीएम ✦
सुलतानपुर, 23 नवंबर।
जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग, लखनऊ की 20 नवंबर 2025 की विज्ञप्ति के अनुसार श्री गुरु तेग बहादुर जी बलिदान दिवस पर घोषित अवकाश की तिथि में संशोधन किया गया है।
पहले यह अवकाश 24 नवंबर 2025 को कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत घोषित था, लेकिन शासन ने इसे बदलते हुए अब 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
#SultanpurBreaking #HolidayUpdate #GuruTegBahadur #DMKumarHarsh #UPGovtOrder #25NovemberHoliday #SultanpurNews
Comments are closed.