बंधुआकला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लगभग दो किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
सुलतानपुर।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बंधुआकला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 1 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार 13 जनवरी को थाना बंधुआकला क्षेत्र अंतर्गत सहाबागंज अंडरपास, हरखी-दौलतपुर मोड़ के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान साकिब उर्फ सब्बू पुत्र मुन्नीर अहमद, निवासी ग्राम सिधियावां, थाना जगदीशपुर, जनपद अमेठी, उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना बंधुआकला में अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
बंधुआकला थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामप्रकाश सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र वर्मा एवं कांस्टेबल सहाब हुसैन शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस तरह के अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुलतानपुर न्यूज, बंधुआकला पुलिस, गांजा बरामद, अवैध गांजा गिरफ्तारी, NDPS Act, सुलतानपुर पुलिस कार्रवाई, ड्रग्स तस्करी, अमेठी युवक गिरफ्तार, UP Crime News
SultanpurNews
BandhuakalaPolice
NDPSAct
GanjaSeized
UPPolice
CrimeNews
DrugFreeUP
AmethiNews
जब तक सांस है, शिक्षक हितों के लिए लड़ता रहूंगा : डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा
Comments are closed.