मत्स्य पालक ने खुदवाया तालाब, ग्राम प्रधान ने मनरेगा में दिखाकर हड़पा भुगतान |
मत्स्य पालक ने जेब से खुदवाया तालाब, ग्राम प्रधान ने मनरेगा में दिखाकर हड़प लिया भुगतान
सुल्तानपुर। भदैया ब्लॉक क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल उजागर हुआ है। यहां एक मत्स्य पालक ने अपनी मेहनत की कमाई से जेसीबी मशीन लगवाकर तालाब खुदवाया, लेकिन ग्राम प्रधान ने इसे मनरेगा योजना में दर्ज कर फर्जी भुगतान निकाल लिया।
इस पूरे खेल में पंचायत सचिव, जेई समेत ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। जांच के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
गांव वालों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। मनरेगा में इस तरह की धांधली अब आम हो गई है और हर गांव में लाखों के घोटाले हो रहे हैं।
सुल्तानपुर खबर, मनरेगा घोटाला, भदैया ब्लॉक भ्रष्टाचार, ग्राम प्रधान फर्जीवाड़ा, तालाब खुदाई विवाद, मत्स्य पालक शोषण, मनरेगा में भ्रष्टाचार, सुल्तानपुर पंचायत घोटाला
सुल्तानपुर: कुड़वार एसओ को सस्पेंड करने की मांग, कलेक्ट्रेट में हुआ प्रदर्शन
Comments are closed.