शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती पर प्रभात फेरी आयोजित

4

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती पर प्रभात फेरी और विचार गोष्ठी

सुलतानपुर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती के अवसर पर आजाद समाज सेवा समिति ने नगर में प्रभात फेरी निकाली। समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न स्थलों पर स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया।

इसके उपरांत जिला पंचायत परिसर स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि संस्था लगातार शहीदों की याद में रचनात्मक कार्य करती रहती है। संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने संबोधन में कहा कि आज देश जाति-धर्म के आधार पर बंट रहा है, जबकि हिंदुस्तान की असली खूबसूरती उसकी विविधता और लोकतांत्रिक स्वरूप है।

गोष्ठी को विजय यादव, बब्लू सिंह प्रधान, गिरीश तिवारी उर्फ बब्लू, डॉ. आशीष द्विवेदी, मकसूद अनसारी और सरदार जीपी सिंह सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में मयंक पांडे, डीबी सिंह, राजेंद्र पटवा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सत्यम शुक्ला, बब्बन गाजी, मोहम्मद अहमद, प्रदीप सिंह, रोहित सिंह, आलोक अग्रवाल, ओमप्रकाश गौड़, शैलेंद्र रावत, अरविंद यादव, धर्मेंद्र जायसवाल, जितेंद्र तिवारी, घनश्याम जायसी, वैभव श्रीवास्तव, परमात्मा अवस्थी, सुरेश सोनी, लोकेश प्रताप सिंह, विनोद पांडेय, आशीष मिश्रा महाकाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

#BhagatSingh #ShaheedEAzam #SultanpurNews #118thJayanti #PrabhatFeri #AzadSamajSevaSamiti #ShaheedDiwas #IndianFreedomFighters

Comments are closed.