सुल्तानपुर: भाई बाजार में पहुंचे बदमाश गिरफ्तार, नहर में छलांग की कोशिश नाकाम

60

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

भाई बाजार में धाक जमाने पहुंचे बदमाश गिरफ्तार – नहर में छलांग की कोशिश नाकाम

सुल्तानपुर। धम्मौर थाना क्षेत्र के भाई बाजार में रविवार को पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी इलाके में धाक जमाने पहुंचे थे और पुलिस से उलझने लगे। इसी बीच एक आरोपी ने नहर में छलांग लगाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते पकड़ लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस और बदमाशों के बीच संघर्ष भी हुआ, जिसके बाद दोनों को काबू में किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रफुल्ल तिवारी और उमेश यादव के रूप में हुई है।

सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपी हाल ही में देहात कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर गांव में हुई बमबाजी कांड में भी नामजद हैं। पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

#SultanpurNews #BreakingNews #BhaiBazaar #SultanpurCrime #PoliceAction #GangstersArrested #UmeshYadav #PrafullTiwari

AAP सांसद संजय सिंह का केंद्र पर हमला – वीजा और चीन आयात पर बड़ा बयान

Comments are closed.