सुलतानपुर: बिना मान्यता के 19 स्कूलों को BSA ने जारी किया नोटिस

66

बिना मान्यता के संचालित 19 स्कूलों को बीएसए ने दिया नोटिस

सुलतानपुर।
जिले में बिना मान्यता के चल रहे 19 विद्यालयों पर कार्यवाही की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) उपेन्द्र गुप्ता ने इन सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि विद्यालय को मान्यता प्राप्त है, तो उसकी प्रमाणित छायाप्रति तीन दिन के भीतर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

बीएसए ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों के पास मान्यता नहीं है, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। निर्धारित समय सीमा में आदेश का पालन न करने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ विभागीय नियमों के अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इस कार्यवाही के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और स्कूल प्रबंधन को अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम समय सीमा दी गई है।

#SultanpurNews #EducationUpdate #SchoolNotice #BSAAction #UPNews #EducationDepartment #BreakingNews

Comments are closed.