एसआईआर अभियान में एक महिला बीएलओ ने दिया इस्तीफा
💥 सुल्तानपुर ब्रेकिंग
एसआईआर अभियान में अफसरों की प्रताड़ना से तंग आकर बीएलओ का इस्तीफा।
सुल्तानपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दबाव और अफसरों के व्यवहार से परेशान होकर एक महिला बीएलओ ने इस्तीफा दे दिया है। सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत इटकौली ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायक/बीएलओ श्रेया शर्मा ने खंड विकास अधिकारी को त्यागपत्र भेजते हुए कहा है कि अफसरों द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जाता है और रात-दिन काम कराने के बावजूद सम्मानजनक व्यवहार नहीं मिलता।
बीएलओ ने पत्र में लिखा कि अभियान के दौरान अफसरों की प्रताड़ना और मानसिक दबाव के कारण कई बीएलओ आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हुए हैं। ऐसे हालात देखते हुए उन्होंने त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है।
सूत्रों के अनुसार, वेतन बाधित करने के नोटिस के बाद महिला बीएलओ मानसिक तनाव में थी, जिसके बाद उसने कार्यमुक्त होने की मांग करते हुए इस्तीफा भेज दिया।
✅ हेडलाइन विकल्प
- SIR अभियान के दबाव में महिला बीएलओ का इस्तीफा, अफसरों पर गंभीर आरोप
- अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग बीएलओ ने छोड़ा पद, वेतन रोकने का नोटिस बना वजह
- स्टाफ पर भारी पड़ रहा SIR अभियान: सुल्तानपुर में बीएलओ ने दिया त्यागपत्र
- मानसिक दबाव, नजरअंदाजी और प्रताड़ना—महिला बीएलओ ने कहा ‘अब आगे काम नहीं’
#Sultanpur #BreakingNews #SIRCampaign #BLO #UPNews #AdminPressure #ElectionWork #SultanpurUpdates #Resignation
आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ सुल्तानपुर में अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा
Comments are closed.