बीएलओ श्रेया शर्मा के इस्तीफे पर हड़कंप: दो अतिरिक्त कर्मचारी तैनात।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
बीएलओ के इस्तीफे पर बैकफुट पर आए जिला पंचायत राज अधिकारी; सहयोग में बढ़ाए दो अतिरिक्त कर्मचारी, इस्तीफा नामंजूर।
सुल्तानपुर। इटकौली ग्राम पंचायत (गोसाईगंज क्षेत्र) में तैनात पंचायत सहायक एवं बीएलओ श्रेया शर्मा द्वारा की गई इस्तीफे की पेशकश के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला बैकफुट पर आ गए हैं।
श्रेया शर्मा ने लगातार हो रही प्रताड़ना और अत्यधिक दबाव को वजह बताते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की थी, जिसके बाद विभागीय कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्थिति बिगड़ती देख दो अतिरिक्त कर्मचारियों को सहयोग के लिए भेजा है ताकि बीएलओ पर काम का भार कम किया जा सके। साथ ही उन्होंने श्रेया शर्मा का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है।
डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला ने स्वयं इस्तीफा नामंजूर किए जाने की पुष्टि की है।
मामले ने प्रशासनिक हलकों में चर्चा बढ़ा दी है, क्योंकि बीएलओ के इस्तीफे के पीछे प्रताड़ना की बात सामने आने से विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई।
#SultanpurBreaking #BLONews #ShreyaSharma #PanchayatSahayak
#SultanpurNews #UPAdministration #DPRO #GosainganjNews
#BLOIssues #ElectionDutyPressure #UPLatestNews #KDNews
एसआईआर ड्यूटी में लेखपाल की मौत पर संगठन में उबाल, प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन।
Comments are closed.