सुल्तानपुर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दौरा: हेलीपैड निर्माण और तैयारियां शुरू।

12

🔥 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🔥

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में पहुँच गया है।
अलीगंज चौकी के सामने कार्यक्रम स्थल पर विकास विभाग ने साफ–सफाई का काम तेज़ कर दिया है, वहीं लोक निर्माण विभाग और विकास विभाग मिलकर कोटिया रोड पर हेलीपैड तैयार कराने में जुटे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, हेलीपैड पर उतरने के बाद डिप्टी सीएम पैदल यात्रा करते हुए जनसभा स्थल तक पहुँचेंगे, जहाँ वे जनसमूह को संबोधित करेंगे।

तैयारियों की बागडोर मौके पर मौजूद
बीडीओ नीलिमा गुप्ता और एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी खुद सम्भाल रहे हैं और लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।


🚁 प्रोटोकॉल जारी — मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का उड़नखटोला सुबह 11:05 बजे अमहट हवाई पट्टी पर उतरेगा।
इसके बाद वे सीधे सड़क मार्ग से अलीगंज के कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे और मुख्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

अलीगंज चौकी के सामने कार्यक्रम स्थल पर तेज़ी से साफ–सफाई

कोटिया रोड पर हेलीपैड तैयार कर रहा लोक निर्माण व विकास विभाग

हेलीपैड से उतरकर पदयात्रा करते हुए जनसभा स्थल जाएंगे डिप्टी सीएम

बीडीओ नीलिमा गुप्ता और एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी कर रहे हैं निरीक्षण

11:05 बजे अमहट हवाई पट्टी पर उतरेगा डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर

सड़क मार्ग से अलीगंज पहुँचकर कार्यक्रम में होंगे शामिल

#बृजेशपाठक #सुल्तानपुर #UPNews #BreakingNews #DeputyCMVisit #AmahattAirstrip #Aliganj

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर।

🔥 “पंचायत चुनाव 2026: पहली बार तय हुई खर्च सीमा — अब धनबल नहीं, जनबल

खबर पढ़े।

Comments are closed.