“चलती कार बनी आग का गोला | चमत्कार से बची 6 जानें”
⭐ सुल्तानपुर ब्रेकिंग
तिलक चढ़ाने जा रही कार अचानक बनी आग का गोला, मचा हड़कंप
सुल्तानपुर।
मंगलवार शाम लगभग सात बजे तिलक चढ़ाने जा रही एक कार अचानक आग का गोला बन गई, जिससे चालक सहित सभी सवारों में हड़कंप मच गया। पूरा दीवान, जनपद अयोध्या निवासी अमन सिंह पुत्र संजय सिंह अपने साथियों के साथ हलियापुर क्षेत्र के एक गांव में तिलक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे।
तिरहुत मोड़ से पारा मार्ग पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अचानक कार से धुआँ निकलना शुरू हुआ। इससे पहले कि चालक अमन कुछ समझ पाते, वाहन पूरी तरह आग की चपेट में आ गया।
कार में सवार अमन सिंह समेत करीब 5–6 लोग किसी तरह नीचे उतरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। मौके पर कार धू-धू कर जलने लगी तो आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना पर पहुँची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि आग नियंत्रण में ले ली गई है और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
#SultanpurBreaking #CarFire #TilakCeremony #SultanpurNews #UPNews #AccidentUpdate #FireIncident #AwadhNews #BreakingNews #LocalNews #EmergencyResponse
“बेजुबानों संग अनोखा जन्मदिन | सुल्तानपुर की भावुक पहल”
Comments are closed.