सुलतानपुर कुशनगरी में छठ महापर्व की धूम, उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
🌅 कुशनगरी में छठ महापर्व की धूम, उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
सुल्तानपुर। भक्ति और आस्था के पर्व छठ महापर्व की छटा मंगलवार की सुबह कुशनगरी में देखते ही बन रही थी।
पवित्र आदि गोमती तट स्थित सीताकुंड धाम और विनोवापुरी घाट पर हजारों महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की मंगलकामना की।
व्रतधारी महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जल व्रत रखकर सूर्य देव और छठी मैया की पूजा-अर्चना की।
सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मंगलवार की भोर में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पर्व संपन्न हुआ।
शहर के बढ़ैयाबीर, सिविल लाइन, दरियापुर, मेजरगंज सहित कई मोहल्लों से महिलाएं सपरिवार गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के साथ घाटों तक पहुँचीं।
पूरा शहर भक्ति और आस्था के रंग में रंगा रहा। प्रशासन और नगर पालिका की ओर से घाटों पर सफाई, रोशनी और सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे।
🌞 छठ पर्व का महत्व
छठ महापर्व सूर्योपासना का प्रमुख पर्व है। इसमें श्रद्धालु महिलाएं परिवार की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करते हुए सूर्य देव और छठी मैया की आराधना करती हैं। यह पर्व चार दिनों तक चलता है, जिसमें शुद्धता, संयम और भक्ति का विशेष महत्व होता है।
ChhathPuja2025 #SultanpurNews #Kushanagari #SeetakundDham #VinovapuriGhat #SuryaArghya #ChhathiMaiya #UPReligiousFestival #IndianCulture #SunWorship
पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर
सीएमएस डॉ. भास्कर का बयान बना आफ़त! | योगी सरकार पर टिप्पणी के बाद निलंबन | सुलतानपुर अस्पताल विवाद
Comments are closed.