कॉलेज में स्वच्छ वायु दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
🌍 स्वच्छ वायु और नीले आसमान हेतु जागरूकता कार्यक्रम
सुल्तानपुर।
“National Program for Climate Change and Human Health” के अंतर्गत “Racing for Air” थीम पर आधारित 6th International Day for Clean Air and Blue Skies का आयोजन 11 सितम्बर 2025 को रामरती इंटर कॉलेज, द्वारिकागंज, सुल्तानपुर में किया गया।
कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. शैलेश प्रताप सिंह, डॉ. मनीष राय, फार्मासिस्ट प्रदीप सिंह, दंत स्वास्थ्य विज्ञानी अवनीश पाण्डेय एवं दुर्गेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन का मानव स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया और स्वच्छ हवा को मानव जीवन के लिए अनिवार्य बताया।
इस अवसर पर छात्रों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
#CleanAirDay2025
#InternationalDayforCleanAirandBlueSkies#ClimateChangeAwarenessIndia
#SultanpurSchoolEnvironmentProgram
#PollutionandHumanHealth
#RacingforAirTheme2025
#EnvironmentalAwarenessinStudents
हाथरस में बरावफात जुलूस के दौरान तिरंगे का अपमान?, उठा बड़ा सवाल,अशोक चक्र |
पूरी खबर देखे KD NEWS DIJITAL चैनल पर।
Comments are closed.