कोहरा और शीतलहर पर सीएम योगी सख्त, अलर्ट मोड में प्रशासन | यूपी न्यूज़

14

कोहरा–शीतलहर से निपटने को सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

लखनऊ। प्रदेश में बढ़ते कोहरे और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि आमजन की सुरक्षा और जरूरतमंदों की मदद में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम योगी ने निराश्रित, बेसहारा और खुले में रहने वाले लोगों को हर हाल में रैन बसेरों तक पहुंचाने, पर्याप्त कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ठंड से किसी की जान न जाए, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

यातायात सुरक्षा को लेकर भी मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाया है। निर्देश दिए गए हैं कि एक्सप्रेस-वे और स्टेट हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर विशेष टीमें तैनात रहेंगी। खराब विजिबिलिटी के दौरान यातायात प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए क्रेन और एंबुलेंस 24×7 उपलब्ध रहेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत दी जा सके।

सीएम योगी ने ओवरस्पीडिंग और ओवरटेकिंग पर कड़ी कार्रवाई के आदेश देते हुए कहा कि कोहरे में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती जरूरी है। साथ ही, कोहरे में सुरक्षित यात्रा को लेकर जारी की जाने वाली एडवाइजरी का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में आ गया है। जिला स्तर पर अधिकारियों को फील्ड में रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करने को कहा गया है, ताकि ठंड के इस दौर में आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

CMYogi

YogiAdityanath

UPNews

ColdWave

FogAlert

Shitalhar

PublicSafety

RoadSafety

RainBasera

UttarPradesh

सुलतानपुर में 109 केंद्रों पर धान खरीद जारी, 1.20 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य तय

सौजन्य से-KD NEWS DIJITAL।


Comments are closed.