सुल्तानपुर में 11,108 महिलाओं का सामूहिक दुखदुरिया आयोजन।
11 हजार 108 महिलाओं का सामूहिक दुखदुरिया आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष करेंगी शिरकत
सुल्तानपुर। जिले में इस बार सामूहिक दुखदुरिया कार्यक्रम भव्य पैमाने पर होने जा रहा है। आगामी 29 सितंबर को धम्मौर क्षेत्र के हनुमानगढ़ी कूड़धाम परिसर में 11,108 महिलाएं एक साथ इस आयोजन में हिस्सा लेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह करेंगी। आयोजनकर्ता पीठाधीश्वर परमहंस मोनी महाराज होंगे, वहीं मुख्य यजमान की भूमिका दीपशिखा अभिमन्यु मिश्र निभाएंगी।
समाजसेवी अभिमन्यु मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य आयोजन में जिले भर की महिलाओं को आमंत्रित किया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और ग्रामीण महिलाओं की मौजूदगी की संभावना जताई जा रही है।
यह आयोजन धार्मिक आस्था और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है।
Sultanpur #DukhDuriya #SultanpurNews #UPBreaking #WomenEvent #HanumanGarhiKooddham #UshaSingh #AbhimanyuMishra #UPNews
एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक की मनमानी पर लिखा पत्र
Comments are closed.