सुल्तानपुर ब्रेकिंग: दबंगों ने दलितों की कब्रें खोदीं, गांव में हंगामा और विरोध प्रदर्शन
सुल्तानपुर ब्रेकिंग: दबंगों ने दलितों की कब्रें खोदीं, गांव में तनाव — देहात कोतवाली के सामने हंगामा।
सुल्तानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के महायतपुर गांव में गुरुवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गांव के कब्रिस्तान में दफन दलित समाज के बुजुर्गों की कच्ची और पक्की कब्रों को दबंगों द्वारा रातों-रात खोद डालने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सुबह कब्रों की हालत देखकर ग्रामीण उबल पड़े। कई दशक पुरानी कब्रें पूरी तरह उजड़ी हुई थीं। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों में तीखा आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी गांव के दबंगों ने कोतवाल की शह पर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा जमाने के इरादे से यह घृणित कृत्य किया। ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों ने रात में कब्रें उखाड़कर पूरी जमीन समतल कर दी, ताकि अगले चरण में कब्जे को पक्का किया जा सके।
घटना से नाराज़ ग्रामीण बड़ी संख्या में देहात कोतवाली पहुंच गए और वहां जमकर प्रदर्शन किया। दलित समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।
देहात कोतवाल धर्मवीर सिंह ने बताया,
“मामले में दरोगा को जांच के लिए लगाया गया है। पुलिस टीम पूरे प्रकरण की गहन पड़ताल कर रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रशासन अब स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है।
SultanpurBreaking
DalitNews
KabristanVivad
UttarPradeshNews
VillageCrime
PoliceAction
ProtestLive
ASP के घर लाखों की चोरी | सुल्तानपुर में चोरों का तांडव | तीन कमरों के ताले टूटे
Comments are closed.