डीएम कुमार हर्ष का सीएचसी पर औचक निरीक्षण, मिली खामियां, जवाब-तलब
🚨 ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम कुमार हर्ष का सीएचसी लंभुआ पर औचक निरीक्षण, मिली कई खामियां, जिम्मेदार नहीं दे सके संतोषजनक जवाब।
लंभुआ/सुल्तानपुर। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लंभुआ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का गहन परीक्षण किया गया, जिसमें कई गंभीर खामियां सामने आईं। पूछताछ के दौरान केंद्र पर तैनात जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई।
डीएम ने ओपीडी, इमरजेंसी, दवा वितरण कक्ष, वार्ड, साफ-सफाई, चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं तथा उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। निरीक्षण में व्यवस्थाएं अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाई गईं। मरीजों व तीमारदारों से भी डीएम ने बातचीत कर उपचार व सुविधाओं की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार तत्काल सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम कुमार हर्ष ने धान क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण,दुरुस्त रखने के निर्देश
Comments are closed.