डीएम कुमार हर्ष ने धान क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण,दुरुस्त रखने के निर्देश

2

डीएम ने किया धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण, व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी कुमार हर्ष एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी लम्भुआ गामिनी सिंगला ने शुक्रवार को राजकीय धान क्रय केंद्र लम्भुआ प्रथम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र पर मौजूद व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान काटा, पावर फैन, ई-पास मशीन, बोरा, पावर डस्टर, नमी मापक यंत्र, पानी की व्यवस्था तथा धान के मानक नमूने की जांच की गई। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र पर मौजूद किसान कुंवर बहादुर से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। किसान ने बताया कि उन्होंने 148 कुंतल धान बेचा है, जिसकी एंट्री फिंगरप्रिंट के माध्यम से की जा रही है।


जिलाधिकारी ने धान क्रय में लगने वाले समय व प्रक्रिया के बारे में किसानों से जानकारी ली, जिस पर किसानों ने संतोषजनक प्रतिक्रिया दी और किसी प्रकार की असुविधा से इनकार किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी से इंट्री रजिस्टर दिखाने को कहा, जिस पर प्रभारी ने बताया कि रजिस्टर अभी अद्यतन नहीं है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक बोरे में मानक मात्रा (40.9 किलोग्राम) का रैंडम माप कराया गया, जो मौके पर सही पाया गया। क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया कि प्रतिदिन 7 से 8 किसानों की फिंगरप्रिंट के माध्यम से एंट्री की जा रही है।
जिलाधिकारी ने खरीदे गए धान के राइस मिल तक परिवहन की स्थिति की जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन धान उठान में लापरवाही बरती जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नियमानुसार ही धान क्रय किया जाए और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने 68 लाख की तीन सड़कों का किया लोकार्पण

SultanpurNews

धानक्रयकेंद्र

DMKumarHarsh

PaddyProcurement

किसानहित

UPNews

Lambhua

कृषिविभाग

RiceProcurement

Comments are closed.