सुलतानपुर में डॉ. हेडगेवार मार्ग का लोकार्पण, चेयरमैन बोले- समाज के प्रेरणास्रोत

15

डॉ. हेडगेवार समाज के लिए प्रेरणास्रोत : चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल।

शादी में जा रहा युवक संदिग्ध हालात में मिला मृत, गोली लगने की आशंका

सुलतानपुर। गभड़िया से लखनऊ–वाराणसी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले महुअरिया मार्ग का नामकरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक परम पूज्य डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार की स्मृति में “डॉ. हेडगेवार मार्ग” के रूप में किया गया। साथ ही सेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल द्वारा “डॉ. हेडगेवार द्वार” का भूमि पूजन भी संपन्न हुआ।

यह कार्यक्रम नगरपालिका चेयरमैन प्रवीण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह, विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी, जिला प्रचारक आशीष जी, एवं डॉ. अरुण कुमार सिंह समेत विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। लोकार्पण का शुभारंभ काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी द्वारा किया गया।

संघ शताब्दी वर्ष में प्रेरणादायी पहल

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रमेश जी ने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष (1925–2025) चल रहा है और ऐसे समय में नगर पालिका द्वारा महापुरुषों के नाम पर मार्ग व द्वार का नामकरण करना युवाओं के लिए प्रेरक कदम है।
उन्होंने कहा कि डॉ. हेडगेवार ने अखंड भारत की संकल्पना के साथ समाज में एकता, सेवा और देशभक्ति की भावना को जागृत किया, जिसका संगठन आज विशाल स्वरूप में लगातार निर्वहन कर रहा है।

नगर में अन्य महापुरुषों के नाम से भी बनीं संरचनाएँ

पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि डॉ. हेडगेवार के नाम पर मार्ग का नामकरण नगर के लिए गौरव का विषय है। इससे पूर्व भी नगर में महापुरुषों के नाम पर कई मार्ग और द्वार स्थापित किए गए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से—

अटल पथ

शास्त्री पथ

गुरु नानक देव मार्ग

बाबा बढ़ैया बीर मार्ग

अटल पर्यावरण पार्क

पं. श्रीराम शर्मा आचार्य मार्ग

चार साहबजादा द्वार

नमो सरोवर एवं उपवन

वाल्मीकि उपवन, महाकालेश्वर उपवन

उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे ही महापुरुषों के नाम पर मार्ग, द्वार और उपवनों का निर्माण कराया जाएगा।

कार्यक्रम का सफल संचालन

सेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अजय तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संयोजन सभासद अंतिमा गुप्ता, संदीप गुप्ता, दिनेश चैरसिया ने किया तथा संचालन प्रवीण मिश्र ने किया।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. आर.ए. वर्मा, गिरीश नारायण सिंह, जगजीत सिंह ‘छंगू’, सीता शरण त्रिपाठी, डॉ. एम.पी. सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

#SultanpurNews #UPNews #RSS #DrHedgewar #PraveenAgarwal #BJP #Lokarpan #SamfordSchool #HedgewarMarg #Hindinews

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर

सुलतानपुर जनपद में पिछले दस महीनों में 79 किशोर किशोरियां हुई लापता | समाज को झकझोर देगी रिपोर्ट |

पूरी खबर AWADHI TAK चैनल पर।

“सुल्तानपुर से पाकिस्तान तक जासूसी नेटवर्क! कर्नाटक पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पत्नी का खुलासा।

Comments are closed.