कूरेभार के BDO ने किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हेतु प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
कूरेभार के बीडीओ ने किसानों की फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सुल्तानपुर। खंड विकास अधिकारी कूरेभार श्रीकांत तिवारी ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से जोड़ने के उद्देश्य से बुधवार को प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन वाहनों के माध्यम से किसानों को रजिस्ट्री की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और इसके लाभों की जानकारी दी जाएगी, ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक किसान शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित हो सकें।
#FarmerRegistry #Kurebhar #SultanpurNews #BDO #Farmers #Yojana #AwarenessDrive #UPNews #AgricultureUpdates #GovernmentSchemes
बिहार में एनडीए की प्रचंड बढ़त, महागठबंधन साफ
Comments are closed.