- Advertisement -
सुल्तानपुर: फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ, CMO डॉ. भारत भूषण ने किया उद्घाटन
सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश):
जनपद के कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में आज फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. भारत भूषण द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम 10 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसमें जिले भर में फाइलेरिया से बचाव के लिए दवाओं का वितरण और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

- Advertisement -
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर सीएमओ डॉ. भारत भूषण ने फाइलेरिया रोग की गंभीरता, लक्षण, उपचार और बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें सामुदायिक सहयोग आवश्यक है।
CHC अधीक्षक डॉ. शैलेश सिंह ने भी इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं और उपस्थित मरीजों को फाइलेरिया से बचाव और नियमित दवा सेवन के महत्व के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में मरीजों, आशा कार्यकत्रियों और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने अभियान की सफलता हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
- Advertisement -
फाइलेरिया उन्मूलन, CMO सुल्तानपुर, डॉ भारत भूषण, CHC कूरेभार, फाइलेरिया जागरूकता, स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश, आशा कार्यकर्ता, डॉ शैलेश सिंह, जन स्वास्थ्य अभियान, फाइलेरिया अभियान 2025
सुल्तानपुर: प्रेम विवाह करने वाले दलित युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में मचा हड़कंप
सौजन्य से -KD NEWS DIJITAL।
Comments are closed.