पैगापुर बाजार में सरेशाम फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज वायरल, पुराना विवाद।

33

🚨 सुल्तानपुर ब्रेकिंग

पैगापुर बाजार में सरेशाम फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज वायरल — पुराने विवाद का मामला निकला।

सुल्तानपुर।
नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर से सटे पैगापुर बाजार में बुधवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात बदमाशों ने सरेशाम फायरिंग कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

सूत्रों के अनुसार, फायरिंग की वजह रास्ते को लेकर हुआ पुराना विवाद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर 24 घंटे पहले भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिसे नगर कोतवाली पुलिस ने हल्के में ले लिया था।

फायरिंग की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि फायरिंग की घटना पुराने झगड़े से जुड़ी है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

#SultanpurBreaking #FiringInSultanpur #PaigapurMarket #CCTVViral #UPCrimeNews #SultanpurPolice #LawAndOrder #BreakingNews

रेल कर्मचारियों का सुल्तानपुर जंक्शन पर प्रदर्शन, सुधार की उठी मांग

Comments are closed.